अवैध पासपोर्ट बनवाने में नदिया से जुड़े तार, गिरोह का एक और सदस्य अरेस्ट

बांग्लादेशी नागरिकों के लिए फर्जी कागजात की मदद से अवैध तरीके से पासपोर्ट बनवाने के मामले में अब गिरोह के तार नदिया जिले से जुड़ गये हैं. लालबाजार की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के सदस्यों ने इस मामले में एक अन्य सदस्य को नदिया जिले के चाकदह से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम धीरेन घोष (48) बताया गया है. उसे चाकदह के मदनपुर इलाके से बुधवार तड़के गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 11:18 PM

कोलकाता.

बांग्लादेशी नागरिकों के लिए फर्जी कागजात की मदद से अवैध तरीके से पासपोर्ट बनवाने के मामले में अब गिरोह के तार नदिया जिले से जुड़ गये हैं. लालबाजार की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के सदस्यों ने इस मामले में एक अन्य सदस्य को नदिया जिले के चाकदह से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम धीरेन घोष (48) बताया गया है. उसे चाकदह के मदनपुर इलाके से बुधवार तड़के गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस गिरोह में इससे पहले मुख्य आरोपी मनोज गुप्ता को उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ में पता चला कि बेहला में ट्रैवल्स के धंधे की आड़ में वह इस राज्य में अवैध तरीके से पासपोर्ट बनवाने का धंधा किया था. इसके बाद मनोज से पूछताछ करने पर पता चला कि नदिया जिले के चाकदह में रहने वाला धीरेन भी इस धंधे से जु़ड़ा है. वह भी अवैध पासपोर्ट बनवाने में अहम भूमिका निभा रहा था. इसके बाद चाकदह से मंगलवार देर रात 2.45 बजे के करीब उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. धीरेन की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़ कर आठ हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version