डीआइ ने तीन स्कूलों को थमाया नोटिस
आरजी कर की घटना के विरोध में आयोजित विरोध रैली में विद्यार्थियों को शामिल करने को लेकर डीआइ सुजीत कुमार हाइत ने तीन स्कूलों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है
संवाददाता, हावड़ा
. आरजी कर की घटना के विरोध में आयोजित विरोध रैली में विद्यार्थियों को शामिल करने को लेकर डीआइ सुजीत कुमार हाइत ने तीन स्कूलों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. डीआइ ने बलूहाटी हाइ स्कूल, बलूहाटी गर्ल्स हाइ स्कूल और बेंटरा राजलक्ष्मी बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. डीआइ ने लिखा है कि इस तरह का जुलूस बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है. उन्होंने 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.
हावड़ा के तीन स्कूलों को शोकॉज करने के विरोध में हुगली में प्रदर्शन
हुगली. चुंचुड़ा के हुगली गर्ल्स हाइ स्कूल की वर्तमान और पूर्व छात्राओं ने तीन स्कूलों को शोकॉज करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया. पिपुलपाटी मोड़ पर विवेकानंद की मूर्ति के सामने प्रदर्शन कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है