संवाददाता, कोलकाता
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से डायमंड हार्बर पुलिस जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोनल) को निलंबित करने की मांग उठायी है. गुरुवार को श्री अधिकारी ने एक्स के माध्यम से पुलिस अधिकारी के संबंध में कहा कि पिछले आठ वर्षों से वे डायमंड हार्बर पुलिस जिले में तैनात हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य डायमंड हार्बर को मिनी पाकिस्तान में बदलना है. उन्होंने कहा कि बुधवार को जब दक्षिण 24 परगना के बजबज में बावली रथतला पूजा समिति के आयोजक, जिहादियों द्वारा देवी लक्ष्मी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने और पूजा मंडप को अपवित्र करने के जघन्य हमले का विरोध कर रहे थे, तो उक्त पुलिस अधिकारी ने निर्दोष प्रदर्शनकारियों और आयोजकों को पीटना शुरू कर दिया. श्री अधिकारी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर आपको सड़क पर लड़ाई पसंद है, तो आप लड़ाई करने से पहले अपनी वर्दी और बैज क्यों नहीं उतार देते. श्री अधिकारी ने सतर्क करते हुए कहा कि याद रखें कि समय बदलता है. आप जो बोयेंगे, वही काटेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उक्त अधिकारी, पुलिस के रूप में सेवा करने के योग्य नहीं है, उसे तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए.भारत सेवाश्रम संघ के महासचिव से मिले शुभेंदु
वहीं, गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता व नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने महानगर के बॉलीगंज स्थित भारत सेवाश्रम संघ के अंतरराष्ट्रीय प्रधान शाखा पहुंंचे और वहां भारत सेवाश्रम संघ के महासचिव स्वामी विश्वात्मानंद जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है