सर्वर डाउन होने से राशन मिलने में हो रही परेशानी

सर्वर डाउन होने से राशन वितरण में हो रही समस्या को लेकर राशन डीलरों ने खाद्य विभाग को चिट्ठी लिखी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 1:20 AM
an image

कोलकाता. सर्वर डाउन होने से राशन वितरण में हो रही समस्या को लेकर राशन डीलरों ने खाद्य विभाग को चिट्ठी लिखी है. राशन डीलरों का कहना है कि बार-बार चिट्ठी देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. शनिवार की शाम से सर्वर डाउन होने से राशन देने में काफी परेशानी हुई. इससे राशन लेने आये लोग भी नाराज दिखे. राशन दुकान के सामने लंबी लाइन में काफी देर तक लोग इंतजार करते रहे. रविवार को खाद्य विभाग के आइटी विभाग को डीलरों ने पत्र भेज कर समस्या का समाधान करने की मांग की. रविवार सुबह भी परिसेवा स्वाभाविक नहीं हो पायी थी. डीलरों ने विकल्प कोई उपाय करने की अपील की है. डीलरों ने कहा कि सर्वर डाउन होने के कारण सितंबर महीने का राशन जो लोग नहीं पाए हैं, वे अक्तूबर महीने में दो महीने का राशन उठा सकें, इसकी व्यवस्था करने की भी अपील की है. राशन डीलरों के संगठन के नेता विश्वस्तर बसु ने कहा कि सर्वर डाउन होने से ग्राहकों की नाराजगी डीलरों को उठानी पड़ रही है.

उन्होंने खाद्य विभाग से जल्द समस्या के समाधान की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version