दिलीप घोष ने तृणमूल नेताओं को चेताया

आरजी कर कांड के खिलाफ भाजपा नेता व पूर्व सांसद दिलीप घोष के नेतृत्व में आरामबाग में एक रैली निकाली गयी. इस दौरान दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखे प्रहार किये. उन्होंने कहा कि तृणमूल के कुछ नेता धमकियां दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:57 AM

हुगली. आरजी कर कांड के खिलाफ भाजपा नेता व पूर्व सांसद दिलीप घोष के नेतृत्व में आरामबाग में एक रैली निकाली गयी. इस दौरान दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखे प्रहार किये. उन्होंने कहा कि तृणमूल के कुछ नेता धमकियां दे रहे हैं. कह रहे हैं कि देख लेंगे. लेकिन हमारे देश के लोग कानून का पालन करते हैं. इसलिए वे आपके घरों पर हमला नहीं कर रहे हैं. ये नेतागण भी खुशकिस्मत हैं कि अब तक आम जनता उनके घरों पर चढ़ाई नहीं कर रही है. अत्याचार सहने के बावजूद जनता ने तृणमूल नेताओं को सड़क पर नहीं घसीटा. लेकिन अगर तृणमूल नेताओं की ज्यादतियां जारी रहीं, तो आम जनता सीमाएं तोड़ सकती है. उनकी सहनशक्ति की भी एक सीमा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्या जनता ने आपको वोट देकर पाप किया है? आप वोट भी लेंगे और जनता को डराएंगे भी? उन हद पार कर रहे तृणमूल नेताओं और विधायकों को मेरी सलाह है कि ऐसा मत कीजिए.

जनता गुस्से में है. वह आपको चौक-चौराहों पर ले जाकर कपड़े उतारकर बांध देगी और जूतों से पीटेगी. इसलिए ऐसी गलती मत करिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version