31.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में जा रहे दिलीप घोष को पुलिस ने फिर रोका, पैदल ही निकले दौरे पर

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष को एक बार फिर पुलिस ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से मिलने जाने से रोक दिया है. ऐसा तब किया गया है जब वह अपने ही संसदीय क्षेत्र यानी मेदिनीपुर में जा रहे थे. इसके बाद श्री घोष अपना वाहन छोड़कर पैदल ही अपने क्षेत का दौरा करने निकल पड़े.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष को एक बार फिर पुलिस ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से मिलने जाने से रोक दिया है. ऐसा तब किया गया है जब वह अपने ही संसदीय क्षेत्र यानी मेदिनीपुर में जा रहे थे. इसके बाद श्री घोष अपना वाहन छोड़कर पैदल ही अपने क्षेत का दौरा करने निकल पड़े.

Also Read: तेलंगाना में कुआं से मिले पश्चिम बंगाल के एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत 9 लोगों के शव, 2 बिहार के

इसके पहले शनिवार को जब वह दक्षिण 24 परगना के बशीरहाट संसदीय क्षेत्र में भी चक्रवात प्रभावित लोगों से मिलने जा रहे थे, तब पुलिस ने बलपूर्वक बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया था. वहां सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का टकराव भी हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे.

इसके बाद रविवार को दिलीप घोष अपने संसदीय क्षेत्र में चक्रवात पीड़ितों से मिलने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, ताकि घोष संसदीय क्षेत्रों में नहीं जा सकें. उन्हें कहा गया है कि उनके जाने से राहत और बचाव कार्यों में बाधा पहुंचेगी. इधर दिलीप ने राज्य प्रशासन के इस रवैये पर सवाल खड़ा किया है. पश्चिम बंगाल से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

उन्होंने कहा है : महिषादल-हल्दिया-कांथी (पूर्वी मेदिनीपुर) के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के रास्ते पर बीबटारहाट जीपी, परमानंदपुर गांव, ब्लॉक-नंदकुमार क्षेत्र में विशाल पुलिस बल ने मेरा रास्ता रोक दिया. अगर इतने पुलिसकर्मियों को राहत कार्य में लगाया जाता तो लोगों की कई समस्याएं कम होतीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel