तृणमूल व भाजपा में सीधी टक्कर

राज्य की छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा पूरी ताकत के साथ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को चुनौती देने का प्रयास कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:53 AM
an image

बंगाल की छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए थमा प्रचार, मतदान कल

संवाददाता, कोलकाताराज्य की छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा पूरी ताकत के साथ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को चुनौती देने का प्रयास कर रही है. यह उपचुनाव आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के कारण बदले हुए राजनीतिक और सामाजिक परिवेश में हो रहा है. भाजपा के लिए यह उपचुनाव राज्य में बढ़ती सत्ता-विरोधी लहर को भुनाने का भी एक अवसर है. भाजपा की रणनीति का आकलन भी इन उपचुनावों में किया जायेगा, जहां विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के रणनीतिक कौशल का परीक्षण भी देखने को मिलेगा. इन छह विधानसभा सीटों में सभी सीटें स्थानीय विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जिनमें से पांच सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यह उपचुनाव अलीपुरदुआर जिले के मदारीहाट, कूचबिहार जिले के सिताई, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी और हड़ोआ, बांकुड़ा जिले के तलडांगरा और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे हैं. इन सीटों पर सोमवार को प्रचार थम गया. बुधवार को मतदान होगा. नतीजा 23 नवंबर को आयेगा.कोलकाता के तीन प्रसिद्ध फुटबॉल क्लबों के पदाधिकारियों द्वारा नैहाटी सीट से तृणमूल उम्मीदवार सनत डे को समर्थन देने के कारण विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए इसे निर्लज्ज राजनीतिक समर्थन करार दिया और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को मामले का संज्ञान लेने के लिए पत्र भी लिखा है. इस समर्थन को तृणमूल कांग्रेस की कमजोरी के रूप में भी देखा जा रहा है. अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहे वाममोर्चा व कांग्रेस: मुख्य मुकाबला भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच है. जबकि कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियों और अन्य छोटे दलों की कोई चर्चा नहीं हो रही है. इसका कारण भी स्पष्ट है- 2021 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और वामपंथी दलों के गठबंधन के बावजूद ये दल अपना जनाधार बचाने में असफल रहे. विधानसभा चुनाव में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) को एक सीट मिली थी.

केंद्रीय बलों की 108 कंपनियां रहेंगी तैनात

यह उपचुनाव अलीपुरदुआर जिले के मदारीहाट, कूचबिहार जिले के सिताई, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी और हड़ोआ, बांकुड़ा जिले के तलडांगरा और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे हैं. इन सीटों के उपचुनाव के लिए सोमवार शाम प्रचार थम गया है. सोमवार शाम 5.00 बजे तक चुनाव प्रचार चला. मतदान 13 नवंबर को होगा. मतगणना 23 नंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इन छह सीटों पर कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने के लिए केंद्रीय पुलिस बल के कुल 108 कंपनियां तैनात की गयी हैं. राज्य के पुलिसकर्मियों को भी मतदान केंद्रों के बाहर तैनात किया जायेगा. चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव वाले दिन सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जायेगी. ताकि, किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version