दिशाहीन बजट, बढ़ रहा ऋण का बोझ : सलीम
राज्य बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए माकपा के राज्य सचिव मो. सलीम ने कहा कि राज्य इस समय जिस दशा से गुजर रहा है, उसे दूर करने के लिए बजट में कुछ नहीं दिख रहा है. यह दिशाहीन बजट है.
कोलकाता. राज्य बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए माकपा के राज्य सचिव मो. सलीम ने कहा कि राज्य इस समय जिस दशा से गुजर रहा है, उसे दूर करने के लिए बजट में कुछ नहीं दिख रहा है. यह दिशाहीन बजट है. ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है. जब तृणमूल सत्ता में आयी थी, तब से अब तक चार गुणा ऋण का बोझ बढ़ गया है. अधिक ब्याज पर ऋण लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में कितने लोगों को रोजगार मिला है, कितने और लोगों को रोजगार दिया जायेगा, इसका कोई उल्लेख नहीं है. मुख्यमंत्री केवल रुपये का अंक बता कर लोगों को गुमराह कर रही हैं. नदी बंधन योजना की घोषणा की है. यह नदियों की लूट की योजना है. इससे इको सिस्टम प्रभावित होगा. आवास योजना को लेकर उनका कहना था कि कोई आवास संपूर्ण नहीं हो पा रहा है. झोपड़ियों में रहनेवाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. सरकारी कर्मियों के डीए को लेकर उन्होंने कहा कि केवल गैप को भरा जा रहा है. शिक्षा व स्वास्थय की भी अवहेलना की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है