आरजी कर की घटना काफी ‘भयावह’ महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिले

भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर पुरस्कारों में भेजने के लिए चुनी गयी फिल्म 'लापता लेडीज' की निर्देशक किरण राव ने कहा है कि वह आरजी कर अस्पताल मामले में पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ी हैं. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी, जिसे लेकर महानगर समेत देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:41 PM

कोलकाता.

भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर पुरस्कारों में भेजने के लिए चुनी गयी फिल्म ”लापता लेडीज” की निर्देशक किरण राव ने कहा है कि वह आरजी कर अस्पताल मामले में पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ी हैं. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी, जिसे लेकर महानगर समेत देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे. किरण राव ने यहां ‘लेडीज स्टडी ग्रुप ऑफ द इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स’ के कार्यक्रम से इतर कहा कि नौ अगस्त को हुई वह घटना ”खेदजनक व भयावह” है. उन्होंने कहा : मैं उन सभी महिलाओं और लोगों के साथ खड़ी हूं, जो कोलकाता की सड़कों पर उतरे. महिलाओं के लिए सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी आवाज उठायी.

उन्होंने कहा : छात्र, चिकित्सक और समाज के सभी लोग एकजुटता से खड़े हुए और विरोध प्रदर्शन किया. मैं उनके साथ हूं. भारत की ओर से ”लापता लेडीज” को आधिकारिक रूप से ऑस्कर पुरस्कारों में भेजने के लिए चुने जाने पर किरण राव ने कहा कि फिल्म का चयन ही अपने आप में एक पुरस्कार है.

इस वर्ष एक मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में एक ही ट्रेन से लापता हुईं दो दुल्हनों की कहानी दिखायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version