ममता की फिटनेस को लेकर कुणाल घोष के पोस्ट पर चर्चा
राज्य के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जनसभाओं में खड़े होकर लंबे भाषण देते या जुलूसों में कई किलोमीटर चलते देखने के आदी हैं.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जनसभाओं में खड़े होकर लंबे भाषण देते या जुलूसों में कई किलोमीटर चलते देखने के आदी हैं. उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी सक्रियता में जरा भी कमी नहीं आयी है. उन्होंने स्वयं एक से अधिक बार कहा है कि वह स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं. यहां तक कि उन्हें बैठकों में दूसरों को ‘फिटनेस टिप्स’ देते भी देखा गया है. अब, गुरुवार को तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फिटनेस को लेकर की गयी पोस्ट को लेकर चर्चा तेज है. इस दिन उत्तर बंगाल दौरे के दौरान सुश्री बनर्जी ने बांस के बनाये बैरिकेड के ऊपर चढ़कर लोगों का अभिवादन किया. तृणमूल नेता कुणाल घोष ने उसी क्षण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा कि ‘राजनीतिक या प्रशासनिक खबरें तो होंगी ही, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फिटनेस रहस्यों पर एक अलग रिपोर्ट जरूरी होती जा रही है. मुख्यमंत्री बनर्जी गुरुवार को अलीपुरदुआर के हासीमारा स्थित सुभाषिनी चाय बागान मैदान में.’
राजनीति विश्लेषकों ने घोष के इस पोस्ट को लेकर सवाल किया कि क्या उनके पोस्ट का यह मतलब है कि तृणमूल में शामिल वरिष्ठ नेताओं की ताकत कम नहीं हुई है? यह भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या घोष का पोस्ट सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा किये गये उस बयान की ओर इशारा कर रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीति में उम्र बढ़ने के साथ सक्रियता भी कम होती जाती है. राजनीतिक विश्लेषकों का यह भी मानना है कि संभवत: कुणाल घोष अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फिटनेस की तारीफ कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता के बारे में समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है