बैठक में राणाघाट स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने पर चर्चा
राणाघाट स्टेशन के विकास को लेकर सांसद जगन्नाथ सरकार, सियालदह के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता केपी देव सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई.
कोलकाता. राणाघाट स्टेशन के विकास को लेकर सांसद जगन्नाथ सरकार, सियालदह के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता केपी देव सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. इसमें राणाघाट यार्ड के पुनर्निर्माण, स्टेशन विकास, कल्याणी-राणाघाट तीसरी लाइन परियोजना और महत्वाकांक्षी अमृत भारत योजना के तहत होने वाले कार्यों पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने परियोजना की विस्तृत योजना और क्रियान्वयन पर चर्चा की, जिसका उद्देश्य राणाघाट स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन में बदलना है. बैठक में जोर दिया गया कि स्टेशन और सर्कुलेटिंग क्षेत्र के आसपास अनधिकृत अतिक्रमण को तत्काल हटाने की आवश्यकता है.
सांसद ने सियालदह मंडल को आश्वासन दिया कि वे इन अतिक्रमणों को हटाने में तेजी लाने के लिए हस्तक्षेप करेंगे. कल्याणी-रणाघाट तीसरी लाइन परियोजना के साथ-साथ स्टेशन का विकास भारतीय रेलवे की एक पहल है. सियालदह मंडल के प्रबंधक दीपक निगम ने परियोजना को समय पर पूरा करने की प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है