एयरपोर्ट के लिए यातायात वृद्धि व विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

सलाहकार समिति की बैठक में उठा एयरपोर्ट पर जल जमाव की समस्या का भी मुद्दा

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 11:23 PM

सलाहकार समिति की बैठक में उठा एयरपोर्ट पर जल जमाव की समस्या का भी मुद्दा कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (एनएससीबीआइ) पर गुरुवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक हुई. दमदम क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय की अध्यक्षता व एयरपोर्ट निदेशक डॉ प्रवत रंजन बेउरिया द्वारा आयोजित इस बैठक में नगरपालिकाओं के चेयरमैन, ट्रैवल एसोसिएशंस, जिला प्रशासनिक अधिकारियों, एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों, एयरलाइंस एसोसिएशंस तथा समिति के अन्य मनोनीत सदस्यों सहित विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया. मौके पर एयरपोर्ट निदेशक ने एनएससीबीआइ एयरपोर्ट के लिए यातायात वृद्धि व विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. सौगत राय ने एयरपोर्ट के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में एयरपोर्ट की कई समस्याओं को भी उठाया गया. एयरपोर्ट परिचालन क्षेत्र से एएआइ आवासीय कॉलोनी तक वीआइपी रोड पर सबवे/अंडरपास के निर्माण के लिए राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी से एनओसी की बात भी उठी. साथ ही एयरपोर्ट के पास बाहरी नालों का इंक्रोचमेंट को लेकर भी मुद्दा उठा. हाल ही में हुई बारिश में एयरपोर्ट परिचालन क्षेत्र के अंदर जलभराव देखा गया था, जिससे विमानों की आवाजाही बाधित हुई और यात्रियों को भी असुविधा हुई थी. इस घटना से कोलकाता एयरपोर्ट की छवि भी खराब हुई है. बैठक में इस समस्या को दूर करने पर भी विचार किया गया. साथ ही एयरपोर्ट के आसपास लेजर शो पर स्थायी रोक लगाने की मांग की गयी, जो विमानों के लिए खतरा है. इन समस्याओं को लेकर तृणमूल सांसद सौगत राय ने राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version