युवक को थप्पड़ जड़ने पर दो परिवारों में बढ़ा विवाद, दोनों पक्ष से छह लोग हुए गिरफ्तार

नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के नारकेलडांगा नॉर्थ रोड में एक युवक को थप्पड़ जड़ने को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद बढ़ने से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:46 AM
an image

कोलकाता. नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के नारकेलडांगा नॉर्थ रोड में एक युवक को थप्पड़ जड़ने को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद बढ़ने से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. घटना शनिवार शाम की है. खबर पाकर नारकेलडांगा थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों पक्ष की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने के बाद कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में झगड़े के दौरान गर्म पानी फेंकने से कुल चार लोग जख्मी हुए हैं.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि नारकेलडांगा इलाके के नॉर्थ रोड में एक युवक को थप्पड़ जड़ने के बाद विवाद बढ़ गया. पुलिस जब वहां जांच के लिए पहुंची तो पता चला कि दोनों परिवारों में काफी पहले से अनबन है. शनिवार शाम को एक परिवार के युवक को दूसरे परिवार के सदस्य ने किसी बात पर थप्पड़ जड़ दिया, जिसके कारण गुस्से में दोनों परिवारों के सदस्यों ने एक दूसरे पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच एक परिवार का एक सदस्य गर्म पानी लेकर मौके पर पहुंचा और दूसरे पक्ष के लोगों को लक्ष्य कर फेंका, जिससे चार लोग जख्मी हो गये. काफी कोशिश के बाद स्थिति को सामान्य किया गया.

जिसके बाद दोनों पक्ष की तरफ से स्थानीय नारकेलडांगा थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर नारकेलडांगा नॉर्थ रोड में काफी देर तक अशांति व्याप्त थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version