तृणमूल के दो गुटों में विवाद, बोर्ड की बैठक रद्द

टीटागढ़ नगरपालिका में विगत कुछ दिनों से तृणमूल के ही दो खेमे में विवाद चल रहा है, जिसका असर संशोधित बजट को लेकर बोर्ड मीटिंग में देखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 1:45 AM

टीटागढ़. टीटागढ़ नगरपालिका में विगत कुछ दिनों से तृणमूल के ही दो खेमे में विवाद चल रहा है, जिसका असर संशोधित बजट को लेकर बोर्ड मीटिंग में देखा गया. दो गुटों के विवाद के कारण ही बैठक रद्द कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बोर्ड मीटिंग के कारण नगरपलिका के ही कई पार्षदों ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आवाज उठायी. दोनों तरफ से ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया. इस दौरान नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव ने आपत्ति जताते हुए बोर्ड की मीटिंग से निकल कर चले गये. इस घटना को लेकर भाजपा नेता विशाल जायसवाल ने कहा है कि टीटागढ़ नगरपालिका में संशोधित बजट पेश करना संभव नहीं हो पाया, क्योंकि तृणमूल के ही लोगों में एक दूसरे से अधिक लूटने की होड़ लगी है. भ्रष्टाचार को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाये जा रहे हैं. इस संबंध में बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती ने कहा है कि बोर्ड की मीटिंग नहीं हो पायी. इसके पीछे भाजपा के लोगों का हाथ है, कुछ भाजपा के ही लोग हैं, जो गलत प्रचार कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version