तृणमूल ने फिरहाद हकीम के विवादित बयान से पल्ला झाड़ा
पोस्ट में कहा गया है कि फिरहाद ने जो बयान दिया है, उसका पार्टी समर्थन नहीं करती है
कोलकाता. अल्पसंख्यक व बहुसंख्यक को लेकर मंत्री व मेयर फिरहाद हकीम के बयान से तृणमूल कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया. सोमवार शाम को सोशल साइट पर एक पोस्ट कर तृणमूल ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया. पोस्ट में कहा गया है कि फिरहाद ने जो बयान दिया है, उसका पार्टी समर्थन नहीं करती है. पार्टी इस तरह के बयान की जिम्मेदारी नहीं लेगी. बयान की कड़ी निंदा की गयी है. कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा से ही शांति, एकता व सांप्रदायिक सौहार्द के प्रति पहले की तरह अब भी प्रतिबद्ध है. इसके बाद चेतावनी भरे शब्द में लिखा गया है कि बंगाल के सामाजिक ताने-बाने को किसी के बयान से यदि क्षति पहुंचती है, तो पार्टी कड़ा कदम उठायेगी. हालांकि रविवार को फिरहाद ने खुद को एक धर्मनिरपेक्ष व समर्पित भारतीय बताया था. तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी फिरहाद के बयान से नाखुश हैं. फिरहाद को इस बारे में अवगत भी करा दिया गया है. फिरहाद खुद ही तृणमूल की अनुशासनात्मक कमेटी के सदस्य हैं. इस बयान के लिए पार्टी ने उन्हें सतर्क कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है