पानी की चोरी रोकने के लिए जिला प्रशासन हुआ सख्त

पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से जिले के ग्रामीण अंचल में करीब 60 फीसदी परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:12 AM

चोरी रोकने के लिए जिला परिषद और पंचायत को भी सक्रिय होने का आदेश

संवाददाता, हावड़ा.

पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से जिले के ग्रामीण अंचल में करीब 60 फीसदी परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया गया है. बाकी बचे परिवारों को भी अगले कुछ महीनों के अंदर पानी का कनेक्शन दे दिया जायेगा. नया कनेक्शन देने के लिए जिले के सभी पंचायतों में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन नये कनेक्शन देने के अलावा पानी की चोरी को रोकना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी समस्या है. पानी की चोरी को रोकने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने हावड़ा जिला परिषद और पंचायत के सदस्यों को भी सक्रिय होने के लिए कहा है. मिली जानाकरी के मुताबिक जिले के कई पंचायत इलाकों से हाल के दिनों में कई जगहों से पानी चोरी की घटनाएं सामने आयीं हैं.

हावड़ा जिला परिषद के जुल्फिकार मोल्ला ने कहा कि जिले के प्रत्येक पंचायत समिति के साथ बैठक की गयी है. इस बैठक में पानी चोरी रोकने के लिए पंचायत स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले एक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सतर्क किया जायेगा. अगर इसके बाद भी वे नहीं मानें और पानी चोरी करते हुए पकड़े गये, तो पुलिस को मौके पर बुलाकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बताया जा रहा है कि बागनान एक नंबर पंचायत समिति, उलबेड़िया, जेबीपुर सहित ग्रामीण हावड़ा के कई अंचलों में पानी चोरी रोकने की शुरुआत कर दी गयी है. उलबेड़िया एक नंबर ब्लॉक के बीडीओ रियाजुल हक ने कहा कि पानी चोरी रोकने के लिए सभी पंचायतों के मुखियाओं को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. चोरी होने की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी को सूचित करने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version