”डाना” से मुकाबले के लिए जिला प्रशासन तैयार

यह जानकारी पश्चिम मेदिनीपुर के जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी और पश्चिम मेदिनीपुर के जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने मंगलवार को एक संयुक्त रूप से प्रेस मीट करके दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 1:35 AM
an image

खड़गपुर. दक्षिण बंगाल और उसके तटीय जिलों में चक्रवात की आशंका को भांपते हुए पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन चक्रवर्ती तूफान “डाना ” से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह जानकारी पश्चिम मेदिनीपुर के जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी और पश्चिम मेदिनीपुर के जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने मंगलवार को एक संयुक्त रूप से प्रेस मीट करके दी.पश्चिम मेदिनीपुर के जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी ने बताया कि दांतन, मोहनपुर, केशियारी और नारायणगढ़ तूफान की चपेट में आकर प्रभावित हो सकते हैं, जिसके लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. प्रशासन का हर विभाग तूफान को लेकर अलर्ट है. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने बताया कि चक्रवाती तूफान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है. तूफान से मुकाबला करने के लिये कंट्रोल रूम भी खोले गये हैं. हमारा लक्ष्य है कि चक्रवाती तूफान से लोगों को सुरक्षित रखा जाये. जिला प्रशासन की ओर से इन चारों इलाकों के ब्लाॅक प्रशासन को अलर्ट रहने और पीड़ित लोगों को सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version