आम लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए ‘पाड़ा बैठक’ में शामिल हुईं जिलाधिकारी

जिला प्रशासन की पहल पर तारकेश्वर के पूर्व रामनगर में एक ‘पाड़ा बैठक’ आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 1:23 AM

‘बांग्लार बाड़ी’ के लाभार्थी के घर की नींव पूजन में भी शामिल हुईं डीएम

प्रतिनिधि, हुगली.

जिला प्रशासन की पहल पर तारकेश्वर के पूर्व रामनगर में एक ‘पाड़ा बैठक’ आयोजित की गयी. जहां जिला अधिकारी ने आम लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया. राज्य के विभिन्न जिलों और प्रखंडों में लगातार ‘पाड़ा बैठक’ आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम जनता को सरकारी सेवाओं से वंचित न होना पड़े. इस दौरान अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया जा रहा है. इसी कड़ी में, हुगली की जिला अधिकारी मुक्ता आर्य, एडीएम जिला परिषद अनुज प्रताप सिंह, एडीएम डेवलपमेंट अमितेंदु पाल, एसडीओ (चंदननगर) विष्णु दास, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, तारकेश्वर के विधायक रामेंदु सिंहराय, बीडीओ सीमा चंद और अन्य प्रशासनिक अधिकारी तारकेश्वर के पूर्व रामनगर ग्राम पंचायत पहुंचे. सबसे पहले, उन्होंने एक स्थानीय स्कूल का निरीक्षण किया और फिर इलाके के एक उप-स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. इसके बाद ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत एक लाभार्थी के घर जाकर घर के नींव पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इसके तुरंत बाद, स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनने के लिए ‘पाड़ा बैठक’ आयोजित हुई. जिला अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को सुना और जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया था, उनके समाधान के उपाय सुझाये. बैठक के बाद, जिला अधिकारी मुक्ता आर्य ने कहा कि पूरे हुगली जिले में इस तरह की बैठकों का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा और जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का समाधान शिविरों के माध्यम से किया जायेगा. हालांकि, सवाल उठता है कि जब आम जनता की इतनी सारी शिकायतें हैं, तो क्या पंचायत या पंचायत समिति सरकारी सेवाएं देने में विफल रही हैं? इस पर जिला सभाधिपति रंजन धारा ने कहा कि कई लोग संबंधित दस्तावेजों की समस्या के कारण सरकारी सेवाओं से वंचित रह जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version