15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम पर प्रधानमंत्री पोषण फंड के दुरुपयोग का आरोप

सम्मेलन में दावा किया कि मुर्शिदाबाद के डीएम ने एक ही कोटेशन के जरिए एक कंपनी को करीब पांच करोड़ रुपये के टेंडर दे दिए, जो राज्य सरकार के ही नियमों के खिलाफ है.

भाजपा का आरोप : मुर्शिदाबाद में राज्य सरकार के ही नियम का नहीं हो रहा पालनसंवाददाता, कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन में भ्रष्टाचार का मुद्दा बार-बार उठाया है. इसी कड़ी में अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने मुर्शिदाबाद के जिलाधिकारी पर पीएम पोषण फंड के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है. इस परियोजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार तथा 40 प्रतिशत राज्य सरकार देती है. सुकांत ने यहां पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि मुर्शिदाबाद के डीएम ने एक ही कोटेशन के जरिए एक कंपनी को करीब पांच करोड़ रुपये के टेंडर दे दिए, जो राज्य सरकार के ही नियमों के खिलाफ है. उन्होंने उल्लेख किया कि राज्य सरकार के परिपत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एक लाख रुपये से अधिक मूल्य की निविदाएं केंद्रीय निविदा पोर्टल के माध्यम से ही की जानी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में इनमें से किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया. अनियमितताओं के पीछे उन्होंने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि यह अनियमितता इसलिए संभव हुई है क्योंकि डीएम की सास पूर्व आइपीएस अधिकारी हैं और उनका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से करीबी रिश्ता है. श्री मजूमदार ने आरोप लगाया कि इस भ्रष्टाचार के कारण स्कूलों में घटिया गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग हो रहा है, जिसके कारण मुर्शिदाबाद में प्रेशर कुकर विस्फोट जैसी घटनाएं हुईं, जिसमें कई लोग घायल हो गये. एक्सपायर्ड सलाइन कांड में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर उठाये सवाल डॉ मजूमदार ने एक्सपायर्ड सलाइन कांड को लेकर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्रालय में भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा चुका है, जिससे आम जनता को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के अस्पतालों में नकली दवाएं और खराब गुणवत्ता वाले मेडिकल सप्लाई का उपयोग हो रहा है, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें