डीएम ने पोल्ट्री फार्म को बंद करने का दिया निर्देश
डीएम ने जिलाधिकारी ने पॉल्यूशन विभाग, पशुपालन विभाग, बीडीओ और पुलिस प्रशासन को इस पोल्ट्री फार्म पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है.
हुगली. जिले के आरामबाग सब-डिवीजन के गोघाट क्षेत्र के भादुर ग्राम पंचायत के बांधेश्वर इलाके में मक्खियों के बढ़ते आतंक ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है. प्रभात खबर में बुधवार को ‘मक्खियों के भिनभिनाहट से टूट रहा परिवार’ शीर्षक से छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मुक्ता आर्या ने उस पोल्ट्री फार्म को बंद करने का निर्देश दिया है. डीएम ने जिलाधिकारी ने पॉल्यूशन विभाग, पशुपालन विभाग, बीडीओ और पुलिस प्रशासन को इस पोल्ट्री फार्म पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही, उन्होंने फार्म की जल्द सफाई और प्रदूषण नियंत्रण के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. बीडीओ गोघाट-1 और ग्राम पंचायत प्रधान को सख्त निगरानी करने का भी निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है