डीएम मुक्ता आर्य ने किया बलागढ़ ब्लॉक का दौरा

हुगली सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है या नहीं, इसका जायजा लेने के लिए हुगली की डीएम मुक्ता आर्य ने मंगलवार को बलागढ़ के महिपालपुर का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:38 AM

प्रतिनिधि, हुगली

सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है या नहीं, इसका जायजा लेने के लिए हुगली की डीएम मुक्ता आर्य ने मंगलवार को बलागढ़ के महिपालपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सड़क, पेयजल, बिजली, नाला निकासी और अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

वहां के ग्रामीण अस्पताल का भी उन्होंने जायजा लिया. उन्होंने ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में मिड डे मील की व्यवस्था, आंगनवाड़ी केंद्र (आइसीडीएस) की वर्तमान स्थिति और पेयजल सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही बांग्ला आवास योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं, इसकी भी समीक्षा की. इस दौरान उनके साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियर और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. साथ ही जिलापरिषद सभापति रंजन धारा, कर्माध्यक्ष सुबीर मुखोपाध्याय, पूर्व विधायक असीम मांझी सहित अन्य उपस्थित थे. इस दौरान बलागढ़ ब्लॉक के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक भी हुई, जिसमें डीएम ने सरकारी योजनाओं के कार्यों का मूल्यांकन किया. साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version