पुलिस की वर्दी में तृणमूल की दलाली न करें : सुकांत
सुकांत ने कहा कि पुलिस की वर्दी में तृणमूल की दलाली न करें. दलाली करनी हो, तो अशोक स्तंभ खोलकर रखे दें.
प्रतिनिधि, बैरकपुर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रूपक मित्रा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. बता दें कि पुलिस पर विवादित टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग ने मजूमदार को शोकॉज नोटिस जारी किया है. इस संबंध में सुकांत ने कहा कि वह चुनाव आयोग के शोकॉज का जवाब देंगे. न्होंने दावा किया कि यदि भाजपा राज्य की सत्ता में आयी, तो महिलाओं को अन्नपूर्णा योजना के तहत 3000 रुपये प्रति माह दिये जाएंगे.
सुकांत ने कहा कि पुलिस की वर्दी में तृणमूल की दलाली न करें. दलाली करनी हो, तो अशोक स्तंभ खोलकर रखे दें.सुकांत मजूमदार को कारण बताओ नोटिस
निर्वाचन आयोग ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न और पश्चिम बंगाल पुलिस संबंधी उनकी कथित टिप्पणी के लिए सोमवार को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया. श्री मजूमदार से सोमवार रात आठ बजे तक अपना जवाब देने को कहा गया था. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तालडांगरा विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए आयोजित एक जनसभा के दौरान भाजपा नेता की टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग से एक शिकायत करके उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है