आंदोलन के फैसले पर पुनर्विचार करें जूनियर डॉक्टर : पार्थ भौमिक
सांसद ने कहा : जो आपको भगवान मानते हैं, उनकी सेवा में लग जाओ और अपने आंदोलन पर पुनर्विचार करो.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में सांसद पार्थ भौमिक ने बुधवार को बैरकपुर के गांधी घाट पर महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित एक समारोह में कहा कि सभी डॉक्टर गरीब लोगों के लिए भगवान के समान हैं. सांसद ने कहा : जो आपको भगवान मानते हैं, उनकी सेवा में लग जाओ और अपने आंदोलन पर पुनर्विचार करो. उन्होंने बताया कि जूनियर डॉक्टरों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर दोबारा हड़ताल का आह्वान किया है. वहीं, जूनियर डॉक्टरों के इस लगातार आंदोलन के कारण चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो गयी हैं. आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सांसद ने इस संबंध में यह भी कहा कि ममता बनर्जी के हाथ में अलादीन का चिराग नहीं है, राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से 15 अक्तूबर तक का समय मांगा है. उसी में सारा काम हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जो भी हुआ, उसे लौटाया नहीं लाया जा सकता है, लेकिन राज्य सरकार इस घटना से बहुत दुखी है. हम भी चाहते हैं कि दोषियों को सख्त और कड़ी से कड़ी सजा मिले. लेकिन मामले की जांच तो केंद्रीय एजेंसी सीबीआइ कर रही है. वहां हमारा हस्तक्षेप करना जायज नहीं होगा. हमें उम्मीद है कि आरजी कर मामले में दोषियों को जरूर सजा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है