25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन जा रहे विमान में बीमार इराकी किशोरी की मौत, कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

इराक की राजधानी बगदाद से चीन के ग्वांगझू जा रहे एक विमान में बुधवार देर रात एक किशोरी की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. किशोरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका का नाम डेकन समीर अहमद (16) है.

कोलकाता.

इराक की राजधानी बगदाद से चीन के ग्वांगझू जा रहे एक विमान में बुधवार देर रात एक किशोरी की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. किशोरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका का नाम डेकन समीर अहमद (16) है.

कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बताया गया कि विमान संख्या आइए-473 में 100 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य सवार थे. बगदाद से रवाना विमान चीन के ग्वांगझू जाने की बात थी. लेकिन बीच में मेडिकल इमरजेंसी के कारण आधा घंटा पहले ही बुधवार की रात करीब 10 बजकर 18 मिनट पर विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग किया गया. विमान को सात नंबर लेन में रखा गया था.

एयरपोर्ट पर पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (एपीएचओ) के सदस्यों द्वारा विमान में सवार बीमार किशोरी की स्वास्थ्य जांच की गयी. उस समय किशोरी की नब्ज नहीं मिल रही थी. एपीएचओ के सदस्यों ने उसे नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित करने की बात कही. जरूरी प्रक्रियाओं के बाद उसे और उसके साथ आये दो यात्रियों को रात 1:18 बजे विमान से उतार कर सारी आधिकारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद एमबुस द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

एएआई अधिकारी ने बताया कि अस्पताल ने बताया कि यात्री को मृत अवस्था में लाया गया था. अस्पताल के अनुसार किशोरी इराक के बगदाद जिले के सर चिनार थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. विमान गुरुवार को एक बजकर 49 मिनट पर बाकी यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ.

इधर, अस्पताल में मौत घोषित किये जाने के कारण बागुईहाटी थाने में एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें