रानी रासमणि एवेन्यू में डॉक्टरों का द्रोह कार्निवल

इसमें हिस्सा लेने से पहले डोरिना क्रॉसिंग से चिकित्सकों ने आम लोगों के साथ मिल कर रानी रासमणि एवेन्यू तक रैली निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 2:05 AM
an image

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में जूनियर महिला चिकित्सक से रेप व मर्डर कांड के विरोध में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों का आंदोलन और तेज होता जा रहा है. इस बीच मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा रेड रोड पर पूजा कार्निवल का आयोजन किया गया था. ठीक इसी दिन अदालती आदेश के बाद ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स द्वारा रानी रासमणि एवेन्यू पर द्रोह कार्निवल का आयोजन किया गया. इसमें हिस्सा लेने से पहले डोरिना क्रॉसिंग से चिकित्सकों ने आम लोगों के साथ मिल कर रानी रासमणि एवेन्यू तक रैली निकाली. इस रैली में समाज के विभिन्न वर्गों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. बता दें कि जूनियर डॉक्टरों की 10 सूत्री मांग के समर्थन व न्याय की मांग पर द्रोह कार्निवल का आयोजन किया गया था. इसमें द्रोह कार्निवल के लिए कोलकाता पुलिस द्वारा रानी रासमणि एवेन्यू में बैरिकेड लगाया गया था. रैली में खलल डालने के लिए रानी रासमणि एवेन्यू में कुछ निजी बसों को भी खड़ा कर दिया गया था. इसके बावजूद चिकित्सकों के साथ हजारों की संख्या में आम लोगों ने द्रोह कार्निवल में हिस्सा लिया.

आंदोलनरत जूनियर डॉ देबाशीष हालदार ने कहा, ‘यह आम लोगों की प्रतिक्रिया है जो पश्चिम बंगाल सरकार के असंवेदनशील रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि युवा चिकित्सक आमरण अनशन पर हैं.’

ये चिकित्सक पांच अक्तूबर से आमरण अनशन पर हैं. द्रोह कार्निवल के दौरान ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स की ओर से प्रो. डॉ मानस गुमटा, प्रो. डॉ उत्पल बनर्जी, डॉ. पुण्यब्रत गुण समेत अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अभया यानी पीड़िता के लिए न्याय की मांग की. प्रो. डॉ उत्पल बनर्जी ने बताया कि ज्वायंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स ने आंदोलनकारी जूनियर चिकित्सकों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए ‘द्रोह कार्निवल’ का आयोजन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version