कोलकाता. आरजी कर कांड में गिरफ्तार कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल को जमानत मिलने से राज्य के सीनियर व जूनियर डॉक्टर निराश हो गये हैं. इनकी जमानत के विरोध में चिकित्सक फिर सड़क पर उतरने का मन बना लिया है. ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स पांच संगठनों के साथ मिल कर 17 से 26 दिसंबर तक धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर धरना देना चाह रहा है. इसके लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिख अनुमति मांगी गयी है. संगठन ने पत्र में लिखा है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से डोरिना क्रॉसिंग पर धरना देंगे. वहां एक स्थायी मंच भी बनाना चाह रहे हैं. उनके धरना-प्रदर्शन से वाहनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है