डॉक्टरों को चुकानी होगी कीमत : सौगत राय
आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों को इस बार तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को काम पर लौट जाना ही उचित है.
कोलकाता. आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों को इस बार तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को काम पर लौट जाना ही उचित है. यदि वह अपनी जिद पर अड़े रहे, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. काम पर नहीं लौटते हैं, तो सरकार कोई फैसला ले सकती है. सरकार ने अब तक काफी संयम दिखाया है. पुलिस ने कहीं भी बाधा नहीं पहुंचायी है. अब इसे खत्म करना होगा. उनका कहना था कि सभी क्रिया की विपरीत प्रतिक्रिया भी होती है. यह कहीं तो होगी. सांसद राय ने कहा कि उन्होंने कई आंदोलन देखे हैं. यह कोई बड़ा आंदोलन नहीं है. छह से सात हजार डॉक्टर क्या गण आंदोलन करेंगे. दूसरी ओर, सौगत राय के बयान पर चिकित्सक कौशिक चाकी ने कहा कि कीमत तो हमारी एक बहन ने अपना जीवन देकर चुकाया है. लोकतांत्रिक देश में एक लोकतांत्रिक आंदोलन चल रहा है. सीनियर चिकित्सक बिना थके परिसेवा दे रहे हैं. यदि कोई कदम उठाया गया, तो कानूनी रूप से उसका मुकाबला किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है