राज्यभर में एक बार फिर से आंदोलन शुरू करेंगे डॉक्टर
आरजी कर कांड में सियालदह कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट डॉक्टर एसोसिएशन ने पूर्ण न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है.
कोलकाता. आरजी कर कांड में सियालदह कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट डॉक्टर एसोसिएशन ने पूर्ण न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है. चिकित्सक फिर राज्यभर में आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं. सर्विस डॉक्टर्स फोरम के कोषाध्यक्ष डॉ सपन विश्वास ने कहा कि संजय राय को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनायी. यदि उसे फांसी होती, तो हम संतुष्ट नहीं होते. क्योंकि केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की रिपोर्ट के अनुसार, मृत महिला चिकित्सक की बॉडी पर कम से कम पांच लोगों के डीएनए मिले थे. इनमें से एक संजय राय है. और चार लोग कहां गये? इस मामले में सीबीआइ ने भी ठीक से जांच नहीं की. हम सीबीआइ की जांच प्रक्रिया पर भी सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है