कोलकाता. भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने दक्षिण 24 परगना में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर एम्बुलेंस चालक द्वारा छेड़छाड़ किये जाने के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा. तृणमूल कांग्रेस सरकार को अपराधियों द्वारा संचालित सरकार बताते देते हुए अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि अपराधी राज्य में चुनावी मशीनरी बन गये हैं. ये चुनाव के समय सत्तारूढ़ पार्टी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, इसलिए पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती. इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि 14 वर्षीय एक लड़की को सांप ने काट लिया था और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र लाया गया था. एक एम्बुलेंस चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. वह अस्पताल में उसका नंबर मांग रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत ठीक से नहीं लिखी और घटना का पर्याप्त विवरण नहीं दिया. , जिससे यह पाॅक्सो मानकों के लिए अपरिहार्य हो गया. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी दावा करती हैं कि राज्य में मां, माटी, मानुष की सरकार है, लेकिन यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. हम भाजपा की अधिवक्ता टीम के माध्यम से इस मामले को उच्च न्यायालय में ले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है