””नौकरी नहीं मिल रही, तो निराश न हों, चाय बेचने में है ज्यादा कमाई””

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा के इंग्लिशबाजार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चाय की दुकानों की कमाई को सरकारी नौकरियों से अधिक बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 1:52 AM
an image

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा के इंग्लिशबाजार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चाय की दुकानों की कमाई को सरकारी नौकरियों से अधिक बताया. मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको सरकारी नौकरी नहीं मिलती है, तो निराश न हों. चाय की अपनी दुकान खोलें, क्योंकि आजकल सरकारी नौकरी से ज्यादा चाय की दुकानों पर कमाई हो रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के साथ होने वाले वित्तीय विवादों पर भी टिप्पणी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को मनरेगा, आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना सहित कई योजनाओं के तहत फंड का आवंटन बंद कर दिया है, इसलिए राज्य सरकार यहां अपने दम पर इन योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आने वाले दिनों में लक्खी भंडार योजना के विस्तार की भी बात की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं लागू कर रही है. ममता बनर्जी ने जोर देते हुए कहा कि लड़कियों को ज्यादा पढ़ने और आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version