एचएमपीवी को लेकर निजी अस्पतालों के ‘कुचक्र’ में न पड़ें : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) को लेकर डरने जैसी कोई बात नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:27 AM

कहा-वायरस को लेकर चिंता की कोई बात होगी, तो वह खुद ही इसकी जानकारी लोगों को देंगी

वायरस को लेकर डरने जैसी कोई बात नहीं है, निश्चिंत रहें लोग

संवाददाता, हावड़ा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) को लेकर डरने जैसी कोई बात नहीं है. गंगासागर से हावड़ा के डुमुरजोला पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों पर ज्यादा बिल बनाने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग एचएमपीवी (चीनी वायरस) को लेकर डरें नहीं, वे एकदम निश्चिंत रहें. यदि चिंता की कोई बात होगी तो वह खुद इसकी जानकारी लोगों को देंगी. वायरस को देखते हुए कई कदम उठाये गये हैं.

सुश्री बनर्जी ने निजी अस्पतालों को लेकर लोगों को आगाह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ निजी अस्पतालों का एक कुचक्र (रैकेट) है, जहां मामूली बुखार होने पर भी वे लोगों को डरा दे रहे हैं. यह सब ज्यादा पैसा कमाने के लालच में किया जाता है. सीएम ने ऐसे अस्पतालों के जाल में नहीं फंसने के लिए लोगों से आग्रह किया. कोलकाता में भी एचएमपीवी का मरीज मिलने के बाद अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है. वायरस को लेकर सोमवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के साथ वर्चुअल बैठक की थी. केंद्र सरकार ने लोगों में जागरूकता फैलाने को कहा. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि लोगों को इसे लेकर जागरूक होना होगा. यदि वायरस को लेकर कोई लक्षण दिखायी देता है तो वे तुरंत अस्पताल में जाकर जांच कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version