12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी को पैसे न दें : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली का दौरा किया.

मुख्यमंत्री ने संदेशखाली का किया दौरा, भाजपा व माकपा पर साधा निशाना

संवाददाता, बशीरहाट

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और माकपा पर जमकर हमला बोला. संदेशखाली के दो नंबर ब्लॉक के अरविंद मिशन मैदान में आयोजित सरकारी परिसेवा वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र सौंपे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पता है कि यहां संदेशखाली के बारे में फर्जी खबरें फैलाने के लिए बहुत पैसे खर्च किये गये. बहुत सारे पैसे का खेला हुआ था. लेकिन उन्होंने (सुश्री बनर्जी) यह सब भुला दिया है. इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी, लेकिन यह जरूर कहना चाहूंगी कि फर्जी चीजें ज्यादा नहीं चलतीं. सुश्री बनर्जी ने संदेशखाली के लोगों से कहा : एक साथ मिल-जुलकर रहिये, झूठ लंबे समय तक नहीं चलता.उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी (माल एवं सेवाकर) लेकर जाते हैं, लेकिन तीन साल से आवास योजना में केंद्र सरकार ने बंगाल को एक पैसा नहीं दिया है. इसीलिए हमने राज्य सरकार की तरफ लोगों को आवास योजना का पैसा देने की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वे किसी भी सरकारी प्रोजेक्ट के लिए किसी को पैसा न दें. ये पैसा सरकार का है, ये पैसा आपका है. इसलिए सरकारी परियोजनाओं के लिए किसी को पैसे न दें. सुश्री बनर्जी ने कहा : मां-बहनों, कोई बुलाए तो मत जाना. अगर सरकारी प्रोजेक्ट ‘दुआरे सरकार’ आये तो घर पर प्रोजेक्ट के बारे में बात करें. विद्याधरी नदी पर एक ब्रिज बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम धीरे-धीरे होगा. आज झुपखाली में एक ब्रिज की घोषणा की गयी है.

भाजपा का पैसा मत लेना: सीएम

सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह चाहती हैं कि संदेशखाली के लोग दुनिया में नंबर वन बनें. हमें साजिश, धमकियों और फर्जी लोगों को खत्म करना होगा. भाजपा के पास बहुत पैसा है, लेकिन ये अच्छे स्रोतों से नहीं आया है. लोगों से अपील है कि भाजपा का पैसा मत लेना. उनके झूठ से प्रभावित मत होना. भाजपा झूठ की पार्टी है. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं द्वारा कथित तौर पर जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर लंबे समय तक चले आंदोलन के लगभग एक साल बाद सोमवार को मुख्यमंत्री ने संदेशखाली का दौरा किया.

संदेशखाली में इडी की टीम पर हुआ था हमला

इस साल जनवरी में, प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों पर हमला किया गया था और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जब वे करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में अब निलंबित तृणमूल नेता शेख शाहजहां के संदेशखाली स्थित आवास पर छापेमारी करने गये थे. इसके बाद, इलाके की कई महिलाओं ने दावा किया कि शाहजहां और उसके आदमियों ने जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है और उनका यौन उत्पीड़न किया है. आरोपों के बाद राज्य में विपक्षी खेमे ने शाहजहां और उसके आदमियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी. बाद में शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया.

जो वादा करती हूं, उसे पूरा करती हूं: सीएम

मुख्यमंत्री ने माकपा को पाखंडी पार्टी बताया. माकपा की अगुवाई वाले पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार के दौरान हुई हत्याओं की ओर इशारा करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह नरकंकाल का दल है. अगर संदेशखाली में कुछ भी होता है तो मुझे एक सेकेंड में पता चल जायेगा. अगर मैं (दीदी) आपसे कुछ वादा करती हूं तो मैं उसे जरूर पूरा करूंगी. उन्होंने कहा कि वह यहां के लोगों की चौकीदार है.

माताएं-बहनें हमारा गौरव

उन्होंने कहा कि माताएं-बहनें हमारा गौरव हैं. यदि मां और बहन नहीं हैं, तो कोई परिवार नहीं है. घर की महिलाएं स्वास्थ्य साथी परियोजना की प्रमुख हैं. संदेशखाली में 123 करोड़ रुपये से कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है. संदेशखाली में सड़क, बांध, जल शोधन संयंत्र व सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ है. उन्होंने यह भी वादा किया कि आने वाले दिनों में यहां नया उपमंडल और जिला बनाया जायेगा, क्योंकि संदेशखाली वालों को दूर जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें