क्राइम स्पॉट को लेकर अभी भी संशय बरकरार
आरजी कर कांड की जांच कर रहा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) मामले से जुड़े हर पहलुओं का पता लगाने की कोशिश में है
कोलकाता. आरजी कर कांड की जांच कर रहा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) मामले से जुड़े हर पहलुओं का पता लगाने की कोशिश में है. सूत्रों की माने, तो क्राइम स्पॉट को लेकर अभी भी संशय बरकरार है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे पर मौजूद सेमिनार हॉल से चिकित्सक का शव मिला था. कुछ दिनों बाद ही हॉल के पास मौजूद शौचालय में निर्माण के नाम पर तोड़फोड़ की गयी. यह वारदात भी जांच के दायरे में है. इस बात का अंदेशा भी जताया जा रहा है कि क्राइम स्पॉट से छेड़छाड़ की गयी. संशय बना हुआ है कि घटना सेमिनार हॉल में हुई थी या फिर घटना के बाद डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में रख दिया गया. ऐसे कई प्रश्न हैं, जो अब भी जांच के विषय बने हुए हैं. दुष्कर्म व हत्या के आरोप में कोलकाता पुलिस ने सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. बताया जा रहा है कि राय ने पूछताछ में लगातार बयान बदले. उसने पहले हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया था, लेकिन सीबीआइ द्वारा कराये गये पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान उसने कहा कि वह जब सेमिनार हॉल पहुंचा था, तो चिकित्सक पहले से मृत थी और वह घबराकर वहां से भाग निकला. सीबीआइ इस पहलू की जांच कर रही है कि क्या चिकित्सक की हत्या कहीं और की गयी और उसका शव सेमिनार हॉल में रख दिया गया? इधर, मृतका के माता-पिता साजिश का भी आरोप लगा रहे हैं. सीबीआइ खुद सबूत से छेड़छाड़ और सबूत मिटाने की बात सुप्रीम कोर्ट में कह चुकी है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग, चेस्ट मेडिसिन विभाग समेत तमाम जगहों का फ्लोर मैप लिया है. एलिवेटर कॉम्प्लेक्स से चेस्ट मेडिसिन वार्ड के सामने सेमिनार रूम तक जाने वाले रास्ते, तीन अन्य रास्ते के साथ, चेस्ट मेडिसिन फ्लोर मैप में उल्लेखित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है