13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ होकर आंदोलन में लौटे डॉ अनिकेत महतो

रविवार दोपहर वह एनआरएस में जूनियर डॉक्टरों के साथ गवर्निंग बॉडी की बैठक में शामिल हुए.

कोलकाता. जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के मुख्य चेहरा और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो स्वस्थ होकर दोबारा आंदोलन में लौट आये हैं. रविवार दोपहर वह एनआरएस में जूनियर डॉक्टरों के साथ गवर्निंग बॉडी की बैठक में शामिल हुए. जानकारी के अनुसार राज्य सचिवालय नबान्न जाने वाले जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल में डॉ अनिकेत महतो का भी नाम शामिल है. दोबारा लौटने के बाद अनिकेत ने कहा कि उनका उत्साह कम नहीं हुआ है. वह सहयोगियों के साथ जूनियर डॉक्टरों के इस आंदोलन में सक्रियता के साथ बने रहेंगे. गौरतलब है कि जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल पांच अक्तूबर से चल रही है. वहीं, अनिकेत छह अक्तूबर से धर्मतला के ‘आमरण अनशन’ में शामिल हुए थे और 10 अक्तूबर को भूख हड़ताल के दौरान वह बीमार पड़ गये थे. इसके बाद अनिकेत को आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अनिकेत को पहले सीसीयू में रखा गया था. बाद में उन्हें एचडीयू में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी हालत में कुछ सुधार हुई और सात दिन बाद गत गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें