डॉ संदीप घोष का रद्द हो सकता है रजिस्ट्रेशन

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन्हें वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल ने शोकॉज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 1:42 AM

मेडिकल काउंसिल ने जारी किया शोकॉज नोटिस

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन्हें वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल ने शोकॉज किया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को डॉ घोष को कारण बताओ नोटिस भेजा गया. तीन दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है. इस बात का उल्लेख नोटिस में किया गया है.

गौरतलब है कि पिछले महीने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चेस्ट मेडिसिन विभाग की जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद डॉ घोष पर लगातार आरोप लग रहे हैं. उनपर अस्पताल के शवों के अंगों की तस्करी, मेडिकल कचरा या बायो मेडिकल कचरा भी बेचने के आरोप हैं. अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने डॉ घोष को गिरफ्तार किया है. वह अभी सीबीआइ की हिरासत में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version