ओवरफ्लो होकर घरों में घुस रहा नाले का पानी, आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

बारिश नहीं होने के बावजूद ओवरफ्लो होकर घरों में गंदा पानी घुस रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:40 AM

प्रतिनिधि, हुगली

बारिश नहीं होने के बावजूद ओवरफ्लो होकर घरों में गंदा पानी घुस रहा है. इससे लोग परेशान हैं. उन्होंने समाधान की मांग को लेकर सड़क जाम किया.

घटना चुंचुड़ा नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड के पीरतला इलाके की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाले का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस रहा है, जिससे उन्हें काफी समस्या हो रही है.

गौरतलब है कि बकाया वेतन को लेकर चुंचुड़ा नगरपालिका के अस्थायी कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. ऐसे में सफाईकर्मी भी काम नहीं कर रहे, जिससे शहर में कचरा जमा हो गया है. नाले की सफाई न होने से पानी ओवरफ्लो कर रहा है. स्थानीय निवासियों ने कई बार नगरपालिका और वार्ड के काउंसिलर को समस्या बतायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परेशान होकर मंगलवार को लोगों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. खबर पाकर चुंचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अवरोध हटाया.

निवासियों का कहना है कि पास के 15 नंबर वार्ड में नियमित काम हो रहा है और वहां कोई शिकायत नहीं है, लेकिन 16 नंबर वार्ड में स्थिति बेहद खराब है. उनका आरोप है कि वार्ड काउंसलर ध्यान नहीं देते है.

16 नंबर वार्ड की काउंसिलर अर्पिता साहा ने कहा कि लोग खुद कचरा फेंककर नाले की निकासी को अवरुद्ध कर देते हैं. साथ ही कम दाम में जमीन खरीदकर घर बनाने के कारण सड़कें ऊंची हो गई हैं, जिससे पानी घरों में घुस रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version