ड्रेनेज कैनाल रोड अब शैलेन मन्ना सरणी, सीएम ने किया नामकरण

दीघा से लौटने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ड्रेनेज कैनाल रोड का नामकरण शैलेन मन्ना सरणी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 1:38 AM

सीएम ने की सौंदर्यीकरण की घोषणा

इलाके में लगाये गये स्वयं सहायता समूह के स्टॉल

संवाददाता, हावड़ा

दीघा से लौटने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ड्रेनेज कैनाल रोड का नामकरण शैलेन मन्ना सरणी कर दिया. गुरुवार को डुमुरजला हैलीपैड पर उतने के बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं. वह डुमुरजला हैलीपैड से पैदल चलकर मंच तक पहुंचीं और सड़क के नामकरण समारोह में शामिल हुईं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शैलेन मन्ना सरणी के बगल में स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न स्टॉल भी लगाये गये.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सड़क के दोनों किनारों के सौंदर्यीकरण करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न स्टॉल लगाने की भी बात कही. पहले से लगे कुछ स्टॉलों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की और स्टॉल में रखीं विभिन्न वस्तुओं को भी देखा. नामकरण समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शैलेन मन्ना सरणी के आसपास ट्राम लाइब्रेरी, रेस्तरां और बच्चों के खेलने का मैदान बनाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया. कार्यक्रम में मंत्री अरूप राय, राज्य मंत्री मनोज तिवारी, डीएम दीपाप प्रिया, सीपी हावड़ा प्रवीण त्रिपाठी, हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती, विधायक गौतम चौधरी के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दीघा जाने के क्रम में ड्रेनेज कैनाल रोड का नाम बदलने की घोषणा की थी. ढाई किलोमीटर लंबा ड्रेनेज कैनाल रोड हावड़ा की महत्वपूर्ण सड़क है. यह सड़क टिकियापाड़ा ब्रिज के पास से शुरू होकर डोमजूर स्टेडियम तक जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version