ड्रेनेज कैनाल रोड का नाम अब होगा शैलेन मन्ना सरणी
उन्होंने यह भी कहा कि नाम बदलने के साथ इस रोड को सुधारा भी जाये.
दीघा जाने के पहले सीएम ने की घोषणा हावडा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहर की मुख्य सड़कों में से एक ड्रेनेज कैनाल रोड का नाम बदल कर दिवंगत फुटबॉलर शैलेन मन्ना के नाम पर रखने और रोड की बदहाल स्थिति को ठीक करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को दोपहर में दीघा जाने के लिए सीएम डुमुरजला हेलीपैड पहुंचींं. हेलीकॉप्टर पर बैठने से पहले सीएम ने ड्रेनेज कैनाल रोड का नाम बदल कर शैलेन मन्ना सरणी रखने के लिए कहा. उन्होंने यह भी कहा कि नाम बदलने के साथ इस रोड को सुधारा भी जाये. पत्रकारों द्वारा बांग्लादेश के बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि इस बारे में अब कुछ नहीं कहना है. मुझे जो कहना था, कल कह चुकी हूं. सीएम की इस घोषणा के बाद ही डीएम डॉ दीपाप प्रिया, पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने ड्रेनेज कैनाल रोड के दोनों लेन का निरीक्षण किया. इस बारे में पूछे जाने पर निगम आयुक्त डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि सीएम के निर्देश के बाद डीएम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गयी है. निश्चित तौर पर सीएम के आदेश का पालन होगा. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि रोड के किनारे सौंदर्यीकरण की जायेगी और दुकानें भी खोली जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है