चावल लदी लॉरी के साथ फरार हुआ चालक गिरफ्तार
चावल लदी लॉरी लेकर चालक भाग गया. पुलिस में शिकायत करने पर भी वह पकड़ा नहीं गया. आखिर में चावल व्यापारी की पत्नी की सूझबूझ से चालक जाल में फंसा और पुलिस ने उसे नवद्वीप से गिरफ्तार कर लिया.
कल्याणी. चावल लदी लॉरी लेकर चालक भाग गया. पुलिस में शिकायत करने पर भी वह पकड़ा नहीं गया. आखिर में चावल व्यापारी की पत्नी की सूझबूझ से चालक जाल में फंसा और पुलिस ने उसे नवद्वीप से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम शेख शाहरुख अली है. वह हुगली जिले के हरिपाल थाना अंतर्गत अलीपुर नयानगर का निवासी है. पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को नवद्वीप न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. लॉरी चालक शाहरुख पर मुर्शिदाबाद के सालार थाना इलाके में एक व्यापारी का चावल चोरी करने का आरोप था. उसे चावल बर्दवान स्थित एक मिल में पहुंचाना था. वह लॉरी में चावल लोड कर गंतव्य की ओर निकला, लेकिन उसके बाद सही लापता था. फोन भी नहीं उठा रहा था. इस बीच व्यापारी की पत्नी को शाहरुख का नंबर मिला. उसने लॉरी चालक से पहले दोस्ती की और फिर प्रेम जाल में फंसाया. फिर व्यवसायी की पत्नी ने शाहरुख को मिलने के लिए नवद्वीप बुलाया. उसके आते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है