22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन आधारित एप्लीकेशन को मत्स्य पालकों तक पहुंचना चाहिए

केंद्रीय मत्स्य विभाग के सचिव डॉ अभिलक्ष लिखी ने मंगलवार को आइसीएआर-केंद्रीय भूमि मत्स्य अनुसंधान संस्थान (सीएलएफआरआइ) बैरकपुर में वैज्ञानिकों, राज्य मत्स्य अधिकारियों, मछुआरों की उपस्थिति में मत्स्य पालन अनुप्रयोग में ड्रोन प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन का अवलोकन किया

बैरकपुर. केंद्रीय मत्स्य विभाग के सचिव डॉ अभिलक्ष लिखी ने मंगलवार को आइसीएआर-केंद्रीय भूमि मत्स्य अनुसंधान संस्थान (सीएलएफआरआइ) बैरकपुर में वैज्ञानिकों, राज्य मत्स्य अधिकारियों, मछुआरों की उपस्थिति में मत्स्य पालन अनुप्रयोग में ड्रोन प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन का अवलोकन किया. मत्स्य पालन में ड्रोन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर स्टार्ट-अप द्वारा प्रस्तुति दी गयी. यह बताया गया कि कैसे ड्रोन निगरानी, अवलोकन, संसाधन प्रबंधन, खेत प्रबंधन और मछली के परिवहन को बढ़ाकर मत्स्य पालन और जलीय कृषि गतिविधियों जैसे संचालन में क्रांति ला सकते हैं. इस दौरान राज्य सरकार के भी संबंधित विभाग के अधिकारी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस (वीसी) के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

मौके पर डॉ लिखी ने कहा कि ड्रोन आधारित एप्लीकेशन को व्यापक उपयोग के लिए मछली पालकों तक पहुंचना चाहिए. आइसीएआर-सीआइएफआरआइ द्वारा शुरू की गयी पायलट परियोजना मछली पालन क्षेत्र में नये क्षितिज खोलेगी, क्योंकि इससे कम समय और न्यूनतम मानवीय भागीदारी के साथ ताजा मछली के परिवहन के लिए एक प्रभावी और आशाजनक विकल्प उपलब्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें