आउट्राम घाट पर ड्रोन से निगरानी, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
आउट्राम घाट के मेला शिविर और गंगा घाटों पर कुल 56 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. मेले के अंदर 10 से ज्यादा वाच टॉवर बनाये जा रहे हैं.
कोलकाता. देशभर में इन दिनों महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है. वहीं, राज्य सरकार गंगासागर मेला को लेकर तैयारी शुरू हो गयी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इस बार आउट्रम घाट में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जा रहे हैं. आउट्राम घाट के मेला शिविर और गंगा घाटों पर कुल 56 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. मेले के अंदर 10 से ज्यादा वाच टॉवर बनाये जा रहे हैं. इन टॉवरों पर पुलिस कर्मियों की मेले में चौबीसों घंटे तैनाती रहेगी. इस बार मेले के अंदर व बाहर सड़क पर ड्रोन से निगरानी करने की योजना पर भी कार्य हो रहा है. उत्तर 24 परगना प्रशासन द्वारा सेना से इस बावत अनुमति के लिए पत्र लिखा गया है. शुक्रवार को अलीपुर स्थित सब-डिवीजनल कार्यालय (सदर) में एडीएम (एलआर) सद्दाम नवाज और एसडीओ अलीपुर (सदर) तमग्न कर ने गंगासागर मेला संयुक्त समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आउट्रम घाट और बंगवासी मैदान में शिविर लगाने वाले सभी 56 संस्थाओं को पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ अलीपुर (सदर) तमग्न कर ने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसपर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मेले में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, संस्थाओं द्वारा परोसे जाने वाले पानी के सेंपल की जांच करेंगे. दूषित पानी व खाद्य सामग्री मिलने पर पुलिस कार्रवाई भी कर सकती है. बैठक में कार पार्किंग को लेकर भी चर्चा हुई पुलिस की तरफ से बताया गया कि इस बार मेले में बगैर पास से किसी भी चार पहिया यात्री वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. प्रशासन द्वारा प्रत्येक संस्था को दो पास जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है