महिलाओं की शिकायतें सुनने के लिए ड्रॉप बॉक्स लगायेगी माकपा

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने महिलाओं की शिकायतों को सुनने के लिए अब अपने पार्टी कार्यालयों के सामने ड्रॉप बॉक्स लगाया है. हाल ही में, माकपा के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. इसी बीच, माकपा ने महिलाओं से शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक 'ड्रॉप बॉक्स' लॉन्च किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:22 PM

कोलकाता.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने महिलाओं की शिकायतों को सुनने के लिए अब अपने पार्टी कार्यालयों के सामने ड्रॉप बॉक्स लगाया है. हाल ही में, माकपा के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. इसी बीच, माकपा ने महिलाओं से शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक ””ड्रॉप बॉक्स”” लॉन्च किया है. यह ””तिलोत्तमा ड्रॉप बॉक्स”” अलीमुद्दीन स्ट्रीट के मुख्यालय में स्थापित किया गया है. साथ ही माकपा ने आरजी कर की घटना के बाद घोषणा की थी कि वह महिला वकीलों की टीम बनायेगी. यदि राज्य में किसी महिला के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो वह माकपा के पार्टी कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स में अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है. पीड़ित महिलाओं को माकपा की ओर से कानूनी सहायता प्रदान की जायेगी.

बताया गया है कि यह ड्रॉप बॉक्स पार्टी के विभिन्न कार्यालयों में उपलब्ध होगा. वहां आम महिलाएं अपने खिलाफ अपराध होने पर कानूनी सहायता के लिए आवेदन कर सकती हैं. पार्टी के छात्र युवा संगठन को कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ऐसे ड्रॉप बॉक्स लगाने को कहा गया है. पार्टी की महिला कार्यकर्ता और पार्टी के विभिन्न संगठनों की महिला सदस्य भी इस ड्रॉप बॉक्स में शिकायत दर्ज करा सकती हैं. इतना ही नहीं, आम महिलाएं भी परेशान होने पर ””तिलोत्तमा ड्रॉप बॉक्स”” में शिकायत दर्ज करा सकती हैं. इसके अलावा, नियुक्ति भ्रष्टाचार से पीड़ित अभ्यर्थी भी कानूनी सहायता के लिए वकील सेल की मदद ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version