एक करोड़ की कोकीन के साथ ड्रग्स सप्लायर हुआ गिरफ्तार
आरोपी का नाम सरताज आलम उर्फ अली भाई (42) बताया गया है.
बंगाल एसटीएफ को मिली सफलता
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 93 ग्राम कोकीन जब्त
कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर एक करोड़ रुपये की कोकीन के साथ एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सरताज आलम उर्फ अली भाई (42) बताया गया है. आरोपी को सिलीगुड़ी के भैंगीपाड़ा इलाके से 93 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि एक ड्रग्स सप्लायर सिलीगुड़ी के भैंगीपाड़ा इलाके में छिपा है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह राज्यभर में बार व रेस्तरां के अलावा नाइट पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करता था. आरोपी से पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है