एक फरवरी तक लगाये जायेंगे कैंप, 37 योजनाओं के लिए होगा पंजीकरण
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल सरकार की ओर से शुक्रवार से राज्यभर में दुआरे सरकार शिविर लगाये जायेंगे. विभिन्न योजनाओं के लिए यह शिविर एक फरवरी तक लगाये जायेंगे. राज्य सचिवालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, इस बार दुआरे सरकार शिविर से कुल 37 योजनाओं के लिए नाम पंजीकृत कराये जा सकेंगे. एक फरवरी तक आवेदन जमा लिये जायेंगे और इसके बाद आवेदनों की स्क्रूटनी कर 28 फरवरी तक लोगों को सेवाएं प्रदान की जायेंगी. बताया गया है कि आम तौर पर रविवार व सार्वजनिक छुट्टी के दिन दुआरे सरकार शिविर नहीं लगाये जाते हैं, लेकिन राज्य सचिवालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि अगर स्थानीय प्रशासन चाहे तो अपनी सुविधा अनुसार इस दिन भी शिविर आयोजित कर सकता है.इन योजनाओं के लिए होगा पंजीकरण
शिविर में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को शामिल करते हुए लगभग 37 योजनाओं में पंजीकरण के लिए सेवाएं दी जायेंगी. इन योजनाओं में लक्खी भंडार, रूपश्री, खाद्य साथी, कन्याश्री, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मेधाश्री, शिक्षाश्री, ऐक्यश्री, वरिष्ठ नागरिक पेंशन, प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण, कृषक बंधु, जय जौहर, तफशीली बंधु, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य साथी, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड (कृषि), किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), कारीगर व वीवर्स क्रेडिट कार्ड, एसएचजी क्रेडिट कार्ड, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए आवेदन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा योजना, मानविक, कृषि भूमि में उत्परिवर्तन और भूमि अभिलेखों में छोटी त्रुटियों का सुधार, नया बैंक खाता खोलना, आधार कार्ड, जमीन का म्यूटेशन, मछुआरों का पंजीकरण, मछुआरों के लिए क्रेडिट कार्ड, पट्टा के लिए आवेदन, बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना, बांग्ला कृषि सेच, बिजली की नयी कनेक्शन, बिजली शुल्क में छूट, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना सहित 37 योजनाएं शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है