संवाददाता, हावड़ा
दुआरे सरकार अभियान से प्रेरित होकर हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) ने अब दुआरे ट्रेड लाइसेंस अभियान शुरू किया है. हावड़ा नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग द्वारा बुधवार को हावड़ा फिश मार्केट में शिविर लगाकर दुआरे लाइसेंस के तहत 18 मछली व्यवसायियों को व्यवसायिक लाइसेंस सौंपा गया.
फिश मार्केट में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हावड़ा नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि दुआरे ट्रेड लाइसेंस से दलाल राज समाप्त होगा. हम व्यवसायियों को बाजार में ही शिविर लगाकर उन्हें लाइसेंस हाथों-हाथ सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि कई बार व्यस्तता के कारण व्यवसासी निगम नहीं आ पाते हैं या ऑनलाइन अप्लाई करने की जटिलता से अनभिज्ञ होते हैं. ऐसे में उनके लिए दुआरे लाइसेंस अभियान काफी कारगर सिद्ध हो रहा है. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि नगर निगम के लाइसेंस विभाग द्वारा इस अभियान के शुरू होने से एचएमसी क्षेत्र के लाखों व्यवसायियों को लाभ होगा. श्री चक्रवर्ती ने लाइसेंस विभाग के प्रभारी और एचएमसी प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रेयाज अहमद की तारीफ करते हुए कहा कि इससे जहां आम व्यवसायियों को लाभ होगा, तो वहीं एचएमसी को अतिरिक्त राजस्व की भी प्राप्ति होगी.
कार्यक्रम में एचएमसी प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य और ट्रेड लाइसेंस विभाग के प्रभारी रेयाज अहमद, लाइसेंस विभाग को ओएसडी व लाइसेंस ऑफिसर-एचएमसी के साथ हावड़ा फिश मार्केट होलसेलर एसोसिएशन के चेयरमैन सुशांत बोस, दिलीप, सैयद अनवर और गौरंग भी मौजूद रहे. रेयाज अहमद ने कहा कि वर्तमान में फिश मार्केट के लिए 140 ट्रेड लाइसेंस जारी किये गये हैं. बुधवार को 18 व्यवसायियों को लाइसेंस दिया गया. रेयाज अहमद ने बताया कि जिन व्यवसायियों के पास ट्रेड लाइसेंस होगा, उन्हें पांच लाख रुपये तक का ऋण मिलने में आसानी होगी.
बताया जाता है कि जब से रेयाज अहमद ने एचएमसी के ट्रेड लाइसेंस विभाग का प्रभार संभला है, तब से लेकर चार महीने में अबतक 750 व्यवसायियों का लाइसेंस रिन्यू किया गया, जबकि 350 से ज्यादा नये लाइसेंस जारी किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है