दमदम : संशोधनागार में विचाराधीन कैदी की मौत

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की उचित जांच की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:39 AM

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप कोलकाता. दक्षिणेश्वर थानांतर्गत अरियादह निवासी मौसम चटर्जी की दमदम केंद्रीय संशोधनागार में मौत होने से हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की उचित जांच की मांग की. जानकारी के मुताबिक, दक्षिणेश्वर थाने पुलिस ने सोमवार रात परिजनों को सूचना दी कि मौसम की अस्पताल में बीमारी से मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह किसी भी गलत काम में नहीं था. उसे झूठे मामले में फंसाया गया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस बिना किसी आरोप के उसे एनडीपीएस मामले में फंसाया. वह युवक गंभीर रूप से बीमार था, लेकिन जेल अधिकारियों ने उसका इलाज नहीं कराया. इलाज के अभाव में ही उसकी मौत हुई. मृतक के परिजनों ने घटना की उचित जांच की मांग की है. मालूम हो कि पिछले साल फरवरी में अरियादह स्थित घर से निकले मौसम को रात में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके खिलफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version