शहर के थानों में भेजे जा रहे हैं डमी शिकायतकर्ता
लालबाजार से शहर के थानों में डमी शिकायतकर्ताओं को भेजा जा रहा है. हाल ही में बड़तला थाने में ऐसा हुआ था.
कोलकाता. कई बार ऐसा देखा जाता कि मोबाइल, रुपये व पर्स छिनताई सहित कुछ अन्य मामलों में पुलिसकर्मी सिर्फ जनरल डायरी (जीडी) दर्ज कर शिकायतकर्ता को थाने से लौटा देते हैं. एफआइआर दर्ज नहीं करते. ऐसी शिकायतों को कोलकाता पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. लालबाजार से शहर के थानों में डमी शिकायतकर्ताओं को भेजा जा रहा है. हाल ही में बड़तला थाने में ऐसा हुआ था. डमी शिकायतकर्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराना चाहा, लेकिन उसे लौटा दिया गया. इसके बाद थाने के वरिष्ठ अधिकारी को लालबाजार तलब किया गया था. इस संबंध में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (2) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि कई थानों से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं. कई बार थाने के अधिकारियों कहा भी गया कि हरेक की शिकायत दर्ज करें. इसके बावजूद लोगों को थाने से लौटा दिया जा रहा था. इस कारण ही थानों में डमी शिकायतकर्ता भेजने का फैसला लिया गया. समय-समय पर शहर के थानों में इन्हें भेजा जायेगा. जिन थाने में पुलिसकर्मी बड़ा मामला होने के बावजूद शिकायत दर्ज करने से पल्ला झाड़ते पाये गये, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है