17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga puja 2024 : कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी अमेरिका-तालिबान युद्ध की झलक

Durga puja 2024 : अमेरिकी सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई लाइव मोटर-आधारित शो पंडाल के गेट पर प्रदर्शित किया जायेगा. यह पांच मिनट का होगा.

Durga puja 2024 : 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हमला हआ था, जिसे 9/11 के नाम से जाना जाता है. यह दुनिया का सबसे खतरनाक चरमपंथी हमला था. चरमपंथियों ने दो अमेरिकी यात्री विमानों को न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड टॉवर की दो गगनचुंबी इमारतों से टकरा दिया था. इसमें तीन हजार लोग मारे गये थे. इसके बाद कट्टरपंथी इस्लामिक समूह तालिबान के खिलाफ अमेरिका ने संघर्ष शुरू किया, जो दो दशकों तक चला.

अमेरिका और तालिबान के बीच हुए इस युद्ध बना थीम

अमेरिका और तालिबान के बीच हुए इस युद्ध को उत्तर 24 परगना की अशोकनगर दुर्गा पूजा कमेटी ने अपना थीम बनाया है. हुगली जिले के कारीगरों और तकनीशियनों का एक समूह पंडाल के एक कोने में अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना और तालिबान के बीच लड़ाई का दृश्य दर्शाने में लगे है. इसे आकर्षक बनाने के लिए बैकग्राउंड साउंड के साथ मूवमेंट भी दिखेगा. कुछ महीने पहले से 20 सदस्यीय टीम इसे अंतिम रूप देने में लगी है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : भाजपा नेताओं की मांग, ममता बनर्जी और विनीत गोयल को लिया जाये हिरासत में

तैयारियां हुई शुरु

तकनीशियन टीम के प्रमुख अनूप सूत्रधार ने बताया कि पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ पांच थीमों पर चर्चा की गयी. इनमें से उन्हें तालिबान और अमेरिकी सैनिकों के बीच लड़ाई का थीम आकर्षक लगा. कमेटी ने दृश्यों को जीवंत बनाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की रुचि दिखायी. इसके बाद ही इस थीम पर काम शुरू हुआ.

Also Read : ममता बनर्जी ने फिर लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी- बंगाल में बाढ़ के लिए डीवीसी जिम्मेदार

पांच मिनट तक होगा लाइव शो

अमेरिकी सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई लाइव मोटर-आधारित शो पंडाल के गेट पर प्रदर्शित किया जायेगा. यह पांच मिनट का होगा. शो में दो मोटर-आधारित रनिंग हेलिकॉप्टर और एक हवाई जहाज का भी इस्तेमाल किया जायेगा, ताकि दर्शकों को अधिक आकर्षक लगे. इस विशेष थीम पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे.

Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने सीएम पर कसा तंज कहा, डीवीसी से संबंध तोड़ लेंगी तो चली जायेगी बिजली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें