16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2024 : दुर्गा पूजा घूमने के दौरान परिजनों से बिछड़ जायें तो इन नंबरों पर करें संपर्क

Durga Puja 2024 : कोलकाता के सभी बड़े पूजा मंडपों के आसपास कुल 58 वाच टावर बनाये गये हैं. जिस पंडाल में अधिक भीड़ हो रही है, वहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है.

Durga Puja 2024 : कोलकाता व आसपास के जिलों में रहनेवाले लोग दुर्गापूजा के उत्सव में रमे हुए हैं. हर पूजा मंडप में दोपहर से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. दोपहर से ही उत्तर कोलकाता के विभिन्न पूजा मंडपों में औसतन पांच से सात हजार दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं, दक्षिण कोलकाता के विभिन्न पूजा मंडपों में औसतन 10 से 12 हजार दर्शनार्थियों की भीड़ देखी गयी.

10 हजार से अधिक की संख्या में पुलिसकर्मी को किया गया तैनात

ऐसे में कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए 10 हजार से अधिक की संख्या में पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात हैं. इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर रैंक के 36 अधिकारी सुरक्षा के लिहाज से हर स्थिति की निगरानी रख रहे हैं. लोगों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए पुलिस की तरफ से बनाये गये हेल्प डेस्क में जाकर मदद लेने को कहा गया है. इसके अलावा 100 नंबर पर फोन करने पर भी पुलिस से मदद मिलेगी.

वाच टावर व ड्रोन से रखी जा रही संदिग्ध गतिविधि पर नजर

कोलकाता के सभी बड़े पूजा मंडपों के आसपास कुल 58 वाच टावर बनाये गये हैं. जिस पंडाल में अधिक भीड़ हो रही है, वहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है. जलमार्ग पर निगरानी के लिए प्रत्येक फेरी घाट पर डीएमजी व रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात है. 16 क्विक रिस्पांस टीमें पूरे महानगर में तैनात हैं. महानगर सहित बड़े पूजा मंडपों के आसपास 30 एंबुलेंस मौजूद रखी गयी हैं. पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रित करने के लिए 200 जगहों पर पुलिस पिकेट बनाये गये हैं.

Also read : Navratri 2024: कन्या पूजन के बाद कुंवारी कन्या को चढ़ाएं ये चीज, मिलेगा देवी का आशीर्वाद

महिला पुलिसकर्मी भी तैनात

महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हैं. पूजा के दिनों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए लगभग 4300 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैद रखा गया है. पूजा के दौरान 18 सहायक आयुक्त, 104 इंस्पेक्टर, 550 सार्जेंट और सहायक उप-निरीक्षक इस साल पूजा के दौरान यातायात का प्रबंधन कर रहे हैं. इसके अलावा, 3600 ट्रैफिक कांस्टेबल भी सड़कों पर तैनात हैं. 5200 अस्थायी होम गार्ड भीड़ पर नियंत्रण रख रहे हैं.

पूजा के दौरान परिजनों से बिछड़ गये हैं, तो यहां करें संपर्क

लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि, दुर्गापूजा के दौरान मंडप देखने में अपनों से बिछड़ गये हैं, तो 9163737373 और 033-22141835 नंबर पर फोन करने पर पुलिस तुरंत आपकी मदद को उपलब्ध होगी. इसके साथ ही अगर दुर्गापूजा में किसी समस्या में पड़ गये हैं, तो कोलकाता पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, 033-22505090, 033-22143230 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. दुर्गापूजा के दौरान किसी वाहन चालक के रवैये से परेशानी में आप पड़ गये हैं, तो 1098 नंबर पर फोन कर कोलकाता पुलिस के अधिकारी से संपर्क कर अपनी शिकायतें वहां दर्ज करा सकते हैं. तुरंत लोगों को उनकी परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस की टीम उनके पास उपलब्ध होगी.

दुर्गापूजा घूमने मंडप में जा रहे हैं, तो इनसे करें परहेज

पुलिस की तरफ से कहा गया है कि दुर्गापूजा के दौरान प्रतिमा देखने के लिए मंडप में जा रहे हैं, तो खासकर सिगरेट पीनेवाले लोग मंडप के आसपास सिगरेट जलाने से परहेज करें. अपने साथ सिगरेट व माचिस का डिब्बा न रखें. अपने साथ मौजूद बच्चों का ख्याल रखें. अपने मोबाइल व अन्य कीमती सामान का ध्यान खुद रखें. प्रतिमा देखते हुए मंडप में किसी भी वस्तु को न छुयें. किसी भी लावारिश वस्तु को देखने पर पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दें.

Also read : Ratan Tata : ममता बनर्जी और रतन टाटा के रिश्तों के बीच आई थी दरार, जानें क्या थी वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें