24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2024 : महंगाई पर लगाम लगाने के लिए हावड़ा में मां दुर्गा की होगी अराधना

Durga Puja 2024 : थीम मेकर व पूजा कमेटी के सचिव रामकृष्ण बर्मन ने बताया,पंडाल के ठीक सामने एक बड़ा चूल्हा बनाया जा रहा है, जिस पर भात की एक हांडी रखी जायेगी. विद्युत सज्जा के माध्यम से इसे दर्शाया जायेगा.

Durga Puja 2024, कुंदन झा : पश्चिम बंगाल के उत्तर हावड़ा के गोलाबाड़ी में सलकिया छात्र व्यायाम समिति ने पिछले वर्ष महाराष्ट्र की ‘वारली पेंटिंग’ पर आधारित थीम बनाकर श्रद्धालुओं के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस बार भी समिति के सदस्य अपनी दुर्गापूजा को बेहतर बनाने की तैयारी में जुट गये हैं. इस बार पूजा की थीम ‘महंगाई’ है. पूजा आयोजक, मां दुर्गा से महंगाई पर लगाम लगाने का आग्रह करेंगे. पूजा मंडप के अंदर और बाहर के पंडाल को इसी तर्ज पर सजाया जा रहा है.

पंडाल के ठीक सामने बनाया जा रहा है एक बड़ा चूल्हा

थीम मेकर व पूजा कमेटी के सचिव रामकृष्ण बर्मन ने बताया कि महंगाई आसमान छू रही है. सभी वर्ग के लोग इससे परेशान हैं. इस बार देवी से यही आराधना की जायेगी कि महंगाई को वह काबू में करें और सभी को भोजन उपलब्ध करायें. उन्होंने बताया कि पंडाल के ठीक सामने एक बड़ा चूल्हा बनाया जा रहा है, जिस पर भात की एक हांडी रखी जायेगी. विद्युत सज्जा के माध्यम से इसे दर्शाया जायेगा.

Also read : Kolkata Doctor Murder : भाजपा नेताओं की मांग, ममता बनर्जी और विनीत गोयल को लिया जाये हिरासत में

पंडाल में दिखेंगी महंगाई की झलकियां

पंडाल पर (बाहरी छोर) मां दुर्गा के परिवार के सभी सदस्यों (कुल 10) की तस्वीर (ऑयल पेंटिंग) रखी जायेगी. इसके ठीक बीच में एक हांडी की तस्वीर रहेगी. यह हांडी दो हाथों के बीच में रखी जायेगी. पंडाल के भीतरी भाग को शाल पत्ता से सजाया जायेगा. एक तरफ वकील, डॉक्टर, इंजीनियर की तस्वीर और उनकी डिग्रियों को रखा जायेगा, जबकि ठीक इसके विपरीत राजमिस्त्री, चित्रकार, किसान की तस्वीर और उनके औजारों को रखा जायेगा.

Also read : Kolkata Murder Case : सीबीआई ने संदीप घोष का नार्को टेस्ट और अभिजीत का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का किया आवेदन

मां दु्र्गा की प्रतिमा होगी थोड़ी अलग

उन्होंने कहा कि इसके पीछे कारण यह है कि महंगाई से निचले स्तर के ही लोग नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत लोग भी परेशान हैं. श्री बर्मन ने बताया कि मां दुर्गा की आराधना करते हुए उनसे यही गुजारिश की जायेगी कि वह सब्जी सहित अन्य जरूरी सामानों की कीमतें कम करें, ताकि सभी को भोजन नसीब हो सके. उन्होंने कहा कि मां दु्र्गा की प्रतिमा भी थोड़ी अलग है. 10 हाथ में दो हाथ सामने की तरफ रहेंगे और इन दो हाथों में हांडी रखी जायेगी. पंडाल में विद्युत सज्जा का काम आकाश इलेक्ट्रिक के जिम्मे है.

Bengal Flood : ममता बनर्जी का फूटा गुस्सा कहा,पांसकुड़ा में साजिशों की बाढ़, डीवीसी पर बोला हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें